SN CONVENT SCHOOL

School Prayer

सरस्वती वंदना

हे शारदे मां, हे शारदे मां
अज्ञानता से हमें तार दे मां।...2

तू स्वर की देवी है संगीत तुझसे,
हर शब्द तेरा है हर गीत तुझसे,
हम हैं अकेले हम हैं अधूरे,
तेरी शरण में हमें प्यार दे मां।
हे शारदे मां...

मुनियों ने समझी गुणियों ने जानी.
वेदों की भाषा पुराणों की वाणी,
हम भी तो समझें हम भी तो जानें,
विद्या का हमको भी अधिकार दे मां।
हे शारदे मां...

तू श्वेतवर्णी कमल पे विराजे,
हाथों में वीणा मुकुट सिर पे साजे,
मन से मिटा दो गमों के अंधेरे,
उजालों का हम को भी संसार दो मां।
हे शारदे मां...

राष्ट्रीय गीत

वन्दे मातरम्
सुजलाम् सुफलाम् मलयज
शीतलाम् ।
शस्य श्यामलाम् मातरम् ।
वन्दे मातरम् ।।
शुभ्रज्योत्सनापुलकिंतयामिनीम् ।
फुल्लकुसुमित द्र्रमदल शोभिनीम् ।
सुहासीनीम् सुमधुर भाषिणीम् ।
सुखदाम् वरदाम मातरम् ।
वन्दे मातरम् ।।

राष्ट्रीय गान

जन, गण, मन अधिनायक जय हे,
भारत भाग्य विधाता
पंजाब, सिन्ध, गुजरात, मराठा,
द्राविड़, उत्कल, बंग
विंध्य, हिमांचल, यमुना, गंगा,
उच्छल जलधि तरंग
तव शुभ नामे जागे,
तव शुभ आशिष मांगे
गाहे तव जय गाथा
जन.गण.मंगलदायक जय हे
भारत भाग्य विधाता
जय हे! जय हे! जय हे!
जय, जय, जय, जय हे।

English Prayer

Where the mind is without fear and the head is held high;
Where knowledge is free;
Where the world has not been broken up into fragments by narrow domestic walls;
Where words come out from the depth of truth;
Where tireless striving stretches its arms towards perfection;
Where the clear stream of reason has not lost its way into the dreary desert sand of dead habit;
Where the mind is led forward by thee into ever-widening thought and action
Into that heaven of freedom, my Father, let my country awake.

Pledge

India is my country and all Indians are my brother and sisters. I love my country and I am proud of its rich and varied heritage. I shall always strive to be worthy of it. I shall give respect to my parent, teachers and to all elders and treat everyone with courtesy. To my country any my people I pledge my devotion. In their well-being and prosperity alone, lies my happiness.